
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ को बहुत पसंद किया गया था। इसमें अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और विक्रांत मेसी की एक्टिंग और डायलॉग्स ने लोगों को दीवाना बना लिया है। काफी समय से इसके फैन्स सीरीज के दूसरे सीजन (Mirzapur 2) का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। यह सीरीज 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी।
अमेजन प्राइम के यूट्यूब चैनल पर इसका एक वीडियो जारी किया गया है। इसमें अली फजल की आवाज सुनाई देती है, ”दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं, जिंदा और मुर्दा। और फिर होते हैं तीसरे घायल।

हमसे सब छीन लिए और हमें जिंदा छोड़ दिए। गलती किए।” इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि मिर्जापुर का दूसरा सीजन धमाकेदार होने वाला है। इस सीजन में कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फजल) के टकराव देखने को मिलेगा।
अली फजल ने मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, शुरू मजबूरी में किए थे, अब आएगा मजा। वहीं, पंकज त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मिर्जापुर 2 तारीख मुकर्रर। मिर्जापुर में स्वागत। मालूम हो कि अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का पहला सीजन 16 नवंबर 2018 में आया था।
मिर्जापुर के सीजन 2 में श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
भाई और बीवी के मर्डर का बदला लेगा गुड्डू पंडित
‘मिर्जापुर’ के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था कि कालीन भइया का बेटा मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) गुड्डू पंडित के भाई बब्लू पंडित और पत्नी को मार देता है, लेकिन वह गुड्डू को जान से नहीं मारता बल्कि घायल करके छोड़ देता है। अब दूसरे सीजन में गुड्डू पंडित भाई और अपनी पत्नी की मौत का बदला मुन्ना से लेगा।
More Stories
सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया , एडमिट कार्ड कैसे करे डाउनलोड
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर :- बर्ड फ्लू में 210 मुर्गियों की मौत से हड़कंप , जाँच सैम्पल में पता चला …
दुर्ग यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 :- अब छात्र फिर से कर सकते है एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई