लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू
को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है.
खबर ये है कि बालोद जिले के डौंडी क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में 210
मुर्गियों की मौत हो गई है. इस खबर के बाद से इलाके में ह
ड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पोल्ट्री फार्म में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत हो रही है. एक साथ करीब 200 मुर्गियों की मौत हुई है. वहीं बाद में 10 और मुर्गियों की मौत हुई है. पोल्ट्री फार्म संचालक ने मुर्गियों को जमीन के अंदर दफना दिया है.
इसे की पढे :- छत्तीसगढ़ का बोतल धारा जलप्रपात गरियाबंद( मैनपुर )
वहीं ये खबर सामने आने के बाद प्रदेश पशु चिकत्सा विभाग की एक टीम डौंडी स्थित पोल्ट्री फार्म पहुँची.
टीम ने कई मुर्गियों से सैंपल कलेक्ट किया है. अचानक इतनी संख्या में मुर्गियों की मौत को लेकर डॉक्टरों की टीम आशंकित है. टीम जाँच सैंपल ले गई, जाँच रिपोर्ट का इंतजार किया गया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
वहीं बालोद जिले के दल्लीराजहरा में भी आज ही 3 कौवों की मौत हुई है. जबकि जिले में अब तक कुल 16 कौव्वों की मौत हो चुकी है. कौव्वों का सैंपल भी भोपाल स्थित लैब भेजा गया है. फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है.
बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों के व्यापक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया ह|
More Stories
सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया , एडमिट कार्ड कैसे करे डाउनलोड
दुर्ग यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 :- अब छात्र फिर से कर सकते है एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ 2021 :- बर्ड फ्लू के संबंध में गाइडजारी प्रशासन ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश