छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में भरी बारिश होने के कारण नदिये – नाले खतरे के ऊपर चल रहा है | जिससे लोगो के डूबने का संकट बढ़ जाता है|
छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के हरदी ग्राम के खरखरा नदी में गहरे पानी में जाने से एक व्यक्ति की लापता होने की बताया जा रहा है | और लापता व्यक्ति की तलाश गोताखोर व्दारा किया जा रहा है |यह घटना सुबह हुआ है लेकिन शाम तक व्यक्ति की तलाश नही हो पाया | अभी भी व्यक्ति की तलाश जरी है |
1 thought on “बालोद जिला के हरदी ग्राम के नदी में डूबने से एक युवक की मौत”